Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics - विश्वकर्मा आरती

This is Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics. विश्वकर्मा आरती to get the special blessings of Lord Vishwakarma.

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।
सकल सृष्टि के करता,
रक्षक स्तुति धर्मा ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

आदि सृष्टि मे विधि को,
श्रुति उपदेश दिया ।
जीव मात्र का जग में,
ज्ञान विकास किया ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

ऋषि अंगीरा तप से,
शांति नहीं पाई ।
ध्यान किया जब प्रभु का,
सकल सिद्धि आई ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

रोग ग्रस्त राजा ने,
जब आश्रय लीना ।
संकट मोचन बनकर,
दूर दुःखा कीना ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

जब रथकार दंपति,
तुम्हारी टेर करी ।
सुनकर दीन प्रार्थना,
विपत सगरी हरी ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

एकानन चतुरानन,
पंचानन राजे।
त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज,
सकल रूप साजे ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

ध्यान धरे तब पद का,
सकल सिद्धि आवे ।
मन द्विविधा मिट जावे,
अटल शक्ति पावे ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

श्री विश्वकर्मा की आरती,
जो कोई गावे ।
भजत गजानांद स्वामी,
सुख संपति पावे ॥

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा ।

सकल सृष्टि के करता,
रक्षक स्तुति धर्मा ॥

Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics Video

Credit:

Lyricist : Traditional,
Singer : 
Music Director : Traditional,

For more Beautiful Song Lyrics

Info:

This article, Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics, (विश्वकर्मा आरती) according to Hindu scriptures, Lord Vishwakarma (vishwakarma bhagwan) is called the creator of the universe. Also, to beliefs the deities requested Lord Vishwakarma to make tools to protect themselves. It was at his behest that Lord Vishwakarma had created weapons. Then according to mythological beliefs, Lord Vishwakarma was born on the day of Vishwakarma Puja.

It is said that worshipping Lord Vishwakarma with devotion fulfils every wish and also increases business. The festival of Vishwakarma Puja is celebrated with great pomp, then read this aarti (om jai shri vishwakarma aarti in hindi) with full devotion after worshipping him. It is a belief that by performing aarti, Lord Vishwakarma gets pleased and fulfils all the wishes of a person.

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...