This is song Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Lyrics in Hindi. गुम है किसी के प्यार में song from 1972 hindi movie Rampur Ka Lakshman.
गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं,
मैं उसका नाम, हाय राम
सोचा है एक दिन मैं उससे मिल के
कह डालूँ अपने, सब हाल दिल के
और कर दूँ जीवन उसके हवाले
फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले
मैं तो उसका रे, हुआ दीवाना
अब तो जैसा भी, मेरा हो अंजाम
गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं,
मैं उसका नाम, हाय राम
चाहा है तुमने, जिस बावरी को
वो भी सजनवा, चाहे तुम्हीं को
नैना उठाए, तो प्यार समझो
पलकें झुका दे तो, इकरार समझो
रखती है कबसे, छुपा छुपा के
अपने होठों में, पिया तेरा नाम
गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं,
मैं उसका नाम, हाय राम
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Lyrics Video
Credit:
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Singer: Lata Mangeshkar - Kishore Kumar
Music Director: Rahul Dev Burman
Movie: Raampur Ka Lakshman (1972)
For more songs Beautiful Song Lyrics
Tags:
The lyrics of the song Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein by Majrooh Sultanpuri and singer Lata Mangeshkar and Kishore Kumar. Music of this beautiful song गुम है किसी के प्यार में by Rahul Dev Burman.