This is Aap Ki Nazron Ne Samjha Lyrics in Hindi. आप की नज़रों ने समझा song from the 1962 hindi movie Anpadh.
आप की नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे
जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र बन्दापरवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में कर लिया शामिल मुझे
आपकी मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफ़ान से डरूँ, मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानोंसे कह दे मिल गया साहिल मुझे
पड गयी दिल पर मेरे आप की परछईयाँ
हर तरफ बजने लगी सैंकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ हो गयी हासिल मुझे
Aap Ki Nazron Ne Samjha Lyrics Video
Credit:
Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
Singer: Lata Mangeshkar
Music Director: Madan Mohan
Movie: Anpadh (1962)
For more Beautiful Song Lyrics
Tags:
Aapki Nazron Ne Samjha Lyrics in Hindi. आप की नज़रों ने समझा song by Lata Mangeshkar, Lyrics by Raja Mehdi Ali Khan and Music by Madan Mohan #aapkinazronnesamjhalyics.